सकलडीहा पूर्व प्रधान व व्यापारी नेता प्रेमशंकर रस्तोगी का 32 वर्षीय पुत्र सुमीत रस्तोगी बीते बुधवार से तगादा के दौरान घर से लापता है। बुधवार को व्यापारियों ने पूर्ण रूप से दुकाने बंदकर शाम छ: बजे तक धरना पर बैठे रहे। सीओ राजेश कुमार राय द्वारा एक सप्ताह में मामले का खुलासा करने का आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान चाय पान, सब्जी और मिठाई की दुकाने भी बंद रही। इस मौके पर काफी संख्या में व्यापारी देर शाम तक धरना स्थल पर डटे रहे।
कस्बा के व्यापारी प्रेमशंकर रस्तोगी के दो पुत्र सुमीत रस्तोगी और गोलू रस्तोगी है। गोलू रस्तोगी कपड़े का कारोबार देखता है। वही बड़ा भाई सुमीत रस्तोगी कोल्ड ड्रिंक सहित विभिन्न कंपनी का पेयजल सप्लाई करता है। बीते बुधवार को शाम को घर से तगादा पर निकला हुआ था। रात तक वापस घर नही आने पर परिजन परेशान थे। गुरूवार को सुबह टिमिलपुर एक दुकान से और संघती रिंग रोड के पास बाइक बरामद हुई। जिसे लेकर परिजन परेशान होगये। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस की टीम युवक का लोकेशन व बरामदगी को लेकर जुट गयी। छ:दिन बाद भी युवक का पता नही होने पर कोतवाली और सीओ कार्यालय पहुंचकर खुलासा की मांग करते हुए सुबह से दुकाने बंद कर धरना पर बैठ गये। धरना को विभिन्न दल के नेताओं ने समर्थन भी किया। कई बार अधिकारियों के समझाने के बाद भी व्यापारी अड़े रहे। देर शाम को सीओ राजेश कुमार राय ने एक सप्ताह में मामले का खुलासा करने का भरोशा देते हुए धरना समाप्त कराया। इस मोके पर ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल लक्ष्मीकांत अग्रहरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, सत्यप्रकाश, दिलीप गुप्त, आनंद सेठ,गिरधर सेठ, संतोष रस्तोगी, सतीश रस्तोगी, नंदन राय अदालत सोनकर जयप्रकाश जयसवाल संतोष जयसवाल बेचन जयसवाल सुनील सोनकर मोहम्मद इस्लाम खान मुन्ना चौहान प्यारे यादव बद्री यादव पंचम यादव सहित तमाम व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।