सकलडीहा बुधवार को जेडी स्वास्थ्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया जेडी डॉ० जीसी द्विवेदी के औचक निरीक्षण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप देखने को मिली वहीं विभिन्न पहलुओं पर सामुदायिक अधीक्षक के जवाब ना देने से जेडी ने कड़ी फटकार लगाई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति सुलभ सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है तथा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार सामुदायिक केंद्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है परंतु ढाक के तीन पात के तर्ज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी चलते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांसद महेंद्र नाथ पांडे द्वारा गोद लिया गया है इसके बावजूद भी यहां के डॉक्टर हमेशा लेटलतीफी एवं अपने मनमाने पन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं छोटी सी छोटी दवाइयों का अभाव देखने को मिलता है एक तरफ जहां दवाइयों के नाम पर चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा लिखते नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ इसी कमरे में बैठकर स्वास्थ्य कर्मी सहित अधीक्षक आराम फरमाते हैं किसी भी निरीक्षण के बारे में पूछे जाने पर अधीक्षक द्वारा साफ तौर पर इंकार किया जाता है विदित हो कि शासन स्तर पर संचारी रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं जेडी डॉ० जी सी द्विवेदी संचारी रोगों पर प्रभावी रोकथाम एवं संबंधित जुड़ी जानकारियों को लेकर निरीक्षण किया जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सहित स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से फेल नजर आए ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद महेंद्र नाथ पांडे से स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है