Home चंदौली जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर तहसीलदार से मिले गोंड समाज...

जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर तहसीलदार से मिले गोंड समाज के लोग

सकलडीहा तहसील सकलडीहा अंतर्गत गोंड आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सकलडीहा तहसीलदार से मिलकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रहे विलंब को लेकर मुलाकात की वही अभिलंब जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया गौरतलब हो कि शासन द्वारा गोंड़ जाति को भी अनुसूचित जनजाति में शामिल कर शासनादेश जारी करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश जारी किया गया है वही जनपद चंदौली के चकिया, मुगलसराय, चंदौली तहसीलों में विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जबकि तहसील सकलडीहा में महीनों आवेदन के बाद भी अभी तक प्रमाण पत्र नहीं जारी करने का प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया मुलाकात के दौरान तहसीलदार विकास दुबे ने कहा कि मैनुअल आवेदन के माध्यम से हल्का लेखपाल द्वारा विभिन्न प्रस्तुत अभिलेखों की जांच कराने के उपरांत ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिससे कि अन्य लोग इसका गलत लाभ ना ले सकें वही श्याम जी प्रसाद गोंड ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से बच्चों के विभिन्न शैक्षिक कार्यों में परेशानी हो रही है गोंड प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रामजनम गोंड ने कहा कि तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र मामले में वार्ता की गई तथा विभिन्न पहलुओं पर समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहा गया इस बाबत तहसीलदार विकास दुबे ने बताया कि पूर्व में प्राप्त आवेदनों की जांच करने के पश्चात प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं इस मौके पर अधिवक्ता कन्हैया लाल गोंड, विजय गोंड, रामकृत गोंड, दिनेश गोंड प्रधान, मनीष गोंड, विक्रांत गोंड, अजय गोंड, उपेंद्र गोंड, तिलकू गोंड, दीपक गोंड, जयंत गोंड, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here