Home चंदौली जन सेवा के लिए ही है भाजपा – विधायक सुशील सिंह

जन सेवा के लिए ही है भाजपा – विधायक सुशील सिंह

चहनिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियाँ मेंं आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।भारतीय जनता पार्टी इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा सदैव करती रहती है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आज कानुन व्यवस्था अगर कहीं क़ायम है तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी है। वही
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि बदलते परिवेश में भारत पुनः विश्व मंच पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सशक्त एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर धरातल पर उतारने का कार्य किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०रितेश कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया।शिविर में सैकड़ों लोगों को मुक्त जांच और दवाईयां वितरण का लाभ उठाया।इस अवसर पर आंनद सिंह, अमन सिंह, चंदन जयसवाल, अदित्य सिंह, अमित पांडेय, बीपीएम आरा रोशन, अभय सिंह, अजीत सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन अमृत चौरसिया व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here