समय पर 100% लक्ष्य हासिल करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
Chandauli News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद चंदौली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) कार्य तेजी से प्रगति पर है। सुपरवाइजर, बीएलओ, पंचायत मित्र सहित अन्य कार्मिक निर्धारित गाइडलाइन के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में जुटे हुए हैं।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को औचक निरीक्षण करते हुए संविलियन प्राथमिक विद्यालय चंदौली, कंपोजिट विद्यालय तियरा और अपर प्राइमरी स्कूल ठेकहा के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्यों की फीडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया और मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सुपरवाइजर व बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं उनकी फीडिंग की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता के साथ एसआईआर कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि “आपसी समन्वय बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि गणना प्रपत्र 100% भरा जाए और बीएलओ के पास समय से जमा हो। सभी पात्र लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने यह घोषणा भी की कि SIR कार्य को 100% समय पर पूर्ण करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्य की गुणवत्ता और प्रगति सुनिश्चित करने हेतु जनपद के उच्चाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर निगरानी कर रहे हैं तथा जहां भी समस्या उत्पन्न हो रही है, उसे तत्काल दूर किया जा रहा है।
विशेष पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए पूर्ण, शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है, जिसमें सभी पात्र नागरिक शामिल हों।






