चंदौली।आजाद समान अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके द्विवेदी ने पुलिस उपाधीक्षक त्रिपुरारी पांडे के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कल ब्राह्मणों के साथ हवन पूजन आदि अनुष्ठान की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के हमराही से बातचीत में उनको यह सूचना मिली कि त्रिपुरारी पाण्डेय जी का तबीयत ठीक नहीं है ,और उनका इलाज लखनऊ स्थित अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है ।इस बात को सुनकर त्रिपुरारी पाण्डेय के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ की कामना की, और संगठन के पदाधिकारियों को सोसल मीडिया के माध्यम से सूचित करते हुये शीघ्र स्वास्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील पदाधिकारियों से किये।श्री द्विवेदी ने बताया की चंदौली मे पोस्टिंग के दौरान अपने कार्यकाल मे उन्होंने बड़ी बहादुरी से अपने कर्तव्यो का पालन किये, और लोगो मे पुलिस के प्रति सम्मान व पुलिस और पब्लिक के बिच अच्छा सामंजस्य कायम किये थे।
गरीबों के मसीहा तथा ईमानदार पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने अनेको गरीब बेटियों का विवाह स्वयं कन्यादान दे कर करवाए थे।उनके इस कार्य की प्रशंसा आज भी जनपद वासी करते नजर आते हैं, कभी गरीब बस्तियों मे छोटे बच्चों को मिठाई खिलाकर दिवाली तो कभी होली मानने नजर आते थे। ऐसे पुलिस अधिकारी के तबियत खराब होने की सूचना पा कर मन बहुत दुखी है। और जनपद वासियो से और संगठन के पदाधिकरियो से अपील है की उनके स्वस्थ लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना करे।