Home अपराध आखिर कार पुलिस ने ढूंढ निकाला व्यापारी पुत्र को ….

आखिर कार पुलिस ने ढूंढ निकाला व्यापारी पुत्र को ….

सकलडीहा। अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि अचानक हीरो वापस लौट आता है कुछ ऐसा ही देखने को और सुनने को मिल रहा है कस्बा सकलडीहा के लापता कपड़ा व्यवसाई का विगत दिनों अचानक अपने घर से लापता हुआ व्यापारी सुमित रस्तोगी नाटकीय ढंग से बबुरी थाना अंतर्गत मवैया रोड पर पुलिस को बरामद हुआ वही पुलिस ने मामले की सही जानकारी करने को लेकर कपड़ा व्यवसाई सुमित रस्तोगी से बबुरी थाने में पूछताछ किया पुलिस के पूछताछ को लेकर कपड़ा व्यवसाई सुमित रस्तोगी पुलिस से घंटों तक बात करता रहा, कपड़ा व्यवसाई के बार बार अलग-अलग बयान दिए जाने से पुलिस पूरी तरह से मामले के सही खुलासे को लेकर संशय की स्थिति में बनी हुई है व्यापारी के बरामदगी को लेकर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है वही पुलिस और जनता दोनों असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं। पुलिस द्वारा घंटों पूछताछ किए जाने के दौरान व्यवसाई पुत्र द्वारा तरह-तरह के अलग अलग रूपांतरण की तरह बयान बाजी करता नजर आ रहा है। लापता व्यवसाई ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बिल्कुल फिल्मी जैसी स्टाइल में कहानी सुनाई है वही पुलिस घटना को लेकर और इसके द्वारा दिए गए बयान से असमंजस की स्थिति में पड़ गई है मामले के खुलासे को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार करती नजर आ रही है। मामले के सही खुलासे को लेकर पुलिस कपड़ा व्यवसाई को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here