Home चंदौली सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता से हुई सुनवाई

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं की गंभीरता से हुई सुनवाई

Chandauli News: जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याओं की गंभीरता से सुनवाई की गई।

प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी समाधान है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समय-समय पर गुणवत्ता जांच करने के भी सख्त निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here