धीना |धीना थाना अंतर्गत स्थित कमालपुर कस्बा के पुलिस चौकी पर तैनात कास्टेबल मुहम्मद शादाब का गुरूवार को कार्यवाहक चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव के मौजूदगी मे सम्मान पूर्वक बिदाई की गयी । मुहम्मद शादाब जनवरी 2020 में प्रथम नियुक्ति के रूप में पुलिस कास्टेबल के पद पर कमालपुर पुलिस चौकी पर नियुक्ति की गयी थी ।मुहम्मद शादाब अपने तीन साल, चार माह के कार्य काल पूरा करके मुगलसराय कोतवाली मे द्वितीय पोस्टिंट के रूप मे कार्यभार ग्रहण करगें । कस्बा मे हर लोगों के बीच अपनी एक पहचान बना ली थी ।पुलिस के पद पर रहते हुए भी कस्बा के लोग मुहम्मद शादाब को अपने भाई और बेटा के समान समझते थे । रात हो बिरात हो किसी समय किसी को मु, शादाब की जरूरत पड़ती थी एक फोन पर तुरन्त पहुॅचना जो भी समस्या होती थी उसका समाधान करने माहिर थे । मृदु भाषी ,हसमुख, सरल स्वभाव हर लोगो के दिलों में स्थान बना लिया था । मौके पर उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने अवरूध्द कंठों से कहा हर माॅ ऐसे ही होनहार सपूत को जन्म दे । मै ईश्वर से कामना करता हूॅ कि मुहम्मद शादाब प्रमोशन करके हमारे कमालपुर चौकी पर एक बार पुनः चौकी प्रभारी बन कर आये। चौकी पर उपस्थित एस, आई, राशिद खान ,सभी पुलिस कास्टेबल व व्यापारियों ने अपने से दूर होने के गम में अपने आसुॅओं को नही रोक पाये ।हर देखने वाले यही कह रहे थे कि पुलिस और पब्लिक का ऐसा ही सम्बंध और प्रेम होना चाहिए । मौके पर कास्टेबल शशिकान्त यादव, बिरेन्द्र पाल,हरेन्द्र यादव, मोहित गुप्ता,पंकज यादव, व्या,मं,महामंत्री मनोज अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अशोक मौर्या,उपाध्यक्ष शिवजी वर्मा, मिडीया प्रभारी अरविंद वर्मा, फरीद्दुदीन,सूरज गुप्ता,प्रशांत दुबे,रहमान,रबी अली,परायन,हसामुद्दीन आदि रहे ।