Chandauli News: मनियारपुर, सकलडीहा (चंदौली)। ग्राम सभा मनियारपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को पुनवाशी के पुल से पोखरा तक बने खड़ंजा मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर ADO पंचायत को मांगपत्र सौंपा। समाजसेवी रोहित तिवारी, शैलेश मिश्र और मोनू पाठक ने संयुक्त रूप से यह मांगपत्र देते हुए कहा कि मार्ग लंबे समय से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की ईंटें जगह-जगह उखड़ चुकी हैं और गड्ढों के कारण राहगीरों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। बरसात में यह स्थिति और अधिक बिगड़ जाती है, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों, मरीजों और राहगीरों को असुविधा झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की।मांगपत्र देते समय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव की कार्यशैली की तारीफ भी की। उनका कहना था कि सचिव अब तक अधिकांश विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सचिव ने आश्वासन दिया कि “पुनवाशी के पुल से पोखरा तक” खड़ंजा मरम्मत/पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।समाजसेवी रोहित तिवारी, शैलेश मिश्र और मोनू पाठक ने कहा कि मामला ADO पंचायत के संज्ञान में आने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुचारू हो सकेगा।






