Home चकिया चंदौली: 30 नवम्बर तक राजकीय बीज गोदामों पर अनुदानित बीज उपलब्ध।इसके बाद...

चंदौली: 30 नवम्बर तक राजकीय बीज गोदामों पर अनुदानित बीज उपलब्ध।इसके बाद नहीं मिलेगा लाभ

Chandauli News: जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किसानों को सूचित किया है कि जनपद के सभी राजकीय बीज गोदामों पर गेहूँ के प्रमाणित बीज—PBW-343, DBW-222, DBW-187, WH-1270, HD-3298—पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यह बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन यह सुविधा केवल 30 नवम्बर तक ही लागू रहेगी।अधिकारियों के अनुसार अब तक राजकीय गोदामों से 4024 कुंतल गेहूँ, 99.40 कुंतल मटर, 129 कुंतल मसूर, 15 कुंतल सरसों तथा 340 कुंतल मसूर का वितरण अनुदान पर किया जा चुका है। इसके अलावा तोरिया 250 पैकेट, सरसों 1000 पैकेट, मटर 200 पैकेट, चना 125 पैकेट के निःशुल्क मिनीकिट भी किसानों में बांटे जा चुके हैं।भारत सरकार से प्राप्त मसूर मिनीकिट में से 2468 के सापेक्ष 952 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 1516 पैकेट अब भी उपलब्ध हैं। कृषि अधिकारी ने मसूर बोनी के इच्छुक किसानों से अनुरोध किया कि वे तत्काल गोदाम पहुंचकर निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त करें। इसके अलावा 200 पैकेट चना भी प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें सभी गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि कृभको सेंटर चकिया तथा कृषक सेवा केंद्र (F.S.C.) नवीन मंडी पर भी किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ का बीज उपलब्ध है।कृषि अधिकारी यादव ने चेतावनी दी कि गेहूँ की बुआई का उपयुक्त समय तेजी से निकल रहा है। देर से बुआई करने पर प्रति हेक्टेयर प्रति दिन 30–40 किलोग्राम उत्पादन में कमी आ सकती है। इसलिए किसान जल्द से जल्द बुआई पूर्ण कर लें।अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 30 नवम्बर के बाद अनुदान पर गेहूँ बीज वितरण बंद हो जाएगा। अतः किसान समय रहते बीज गोदामों से अपना अनुदानित बीज प्राप्त कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here