Home चंदौली चंदौली जिला अस्पताल में महिला आयोग की उपाध्यक्ष का औचक निरीक्षण!एमसीएच विंग...

चंदौली जिला अस्पताल में महिला आयोग की उपाध्यक्ष का औचक निरीक्षण!एमसीएच विंग में गंदगी पर जताई नाराज़गी

Chandauli News: उप्र राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने शनिवार को चंदौली जिला अस्पताल तथा मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच विंग) का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों और इमरजेंसी कक्ष में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एमसीएच विंग में संदिग्ध साफ-सफाई और गंदगी देखकर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा अस्पताल प्रशासन को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों व उनके तीमारदारों से संवाद कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

श्रीमती चौधरी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. वाई.के. राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here